Scram 411 से लेकर RC390 तक...बाजार में आने वाली हैं ये प्रीमियम बाइक्स, जानें लेटेस्ट जानकारी
ABP News
भारत में इस साल (2022) कई धांसू बाइक्स लॉन्च होने वाली हैं. इसमें रॉयल एनफील्ड की स्क्रैम 411 (Scram 411) से लेकर केटीएम आरसी 390 (KTM RC390) समेत कई बाइक्स शामिल हैं.
2021 में धीमी रफ्तार के बाद भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ रहा है. भारत में इस साल कई धांसू बाइक्स एंट्री करने वाली हैं. जी हां, 2022 अपकमिंग बाइक्स की लिस्ट में रॉयल एनफील्ड की स्क्रैम 411 (Scram 411) से लेकर केटीएम आरसी 390 (KTM RC390) समेत कई बेहतरीन बाइक्स हैं, तो आइए जानते हैं 2022 में लॉन्च होने वाली बाइक्स के बारे में...
रॉयल एनफील्ड की Scram 411यह मोटरसाइकिल बहुत जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है. स्क्रैम 411 से हिमालयन मॉडल से अधिक किफायती होगी. हालांकि, यह एक ही इंजन और प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है. उम्मीद है कि इसमें लोअर सस्पेंशन किट और एक छोटा फ्रंट व्हील होगा. यह मार्च के दूसरे सप्ताह के आस-पास लॉन्च हो सकती है. इसकी कीमत 1.70 लाख से 1.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है.