
Scorpio Horoscope Today: वृश्चिक राशि में आज केतु और चंद्रमा की बन रही है युति, इन बातों का रखें ध्यान
ABP News
Scorpio Horoscope Today: पंचांग के अनुसार 23 मार्च 2022 को चंद्रमा वृश्विक राशि में रहेगा, जहां पर पाप ग्रह केतु पहले से ही मौजूद है. जानें राशिफल (Rashifal).
Scorpio Horoscope Today: ज्योतिष शास्त्र में वृश्चिक राशि को एक जलीय तत्व राशि माना गया है. राशि चक्र के अनुसार इस राशि को आठवीं राशि बताया गया है. पंचांग के अनुसार 23 मार्च 2022 को वृश्चिक राशि में चंद्रमा का गोचर हो रहा है.
वृश्चिक राशि में केतु गोचर (ketu transit in scorpio)वर्तमान समय में वृश्चिक राशि में केतु विराजमान हैं. केतु को ज्योतिष शास्त्र में एक पाप ग्रह माना गया है. केतु को मोक्ष,अध्यात्म, वैराग्य, तांत्रिक आदि का कारक कारक माना गया है. शास्त्रों में केतु को छाया ग्रह बताया गया है. इसकी तुलना सर्प यानी सांप से भी की गई है. सांप यानि बंधन. राहु और केतु से ग्रहण योग और कालसर्प दोष लगता है.