![Scorpio Horoscope 2022 : वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें वार्षिक राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/21/5fbceb4d3dd19bbdc6ce22ed0feb8d95_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Scorpio Horoscope 2022 : वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें वार्षिक राशिफल
ABP News
Scorpio Horoscope 2022: वर्ष 2022 वृश्चिक राशि वालों के लिए महत्वपूर्ण होने जा रहा है, ये साल कैसा रहेगा और किन बातों का ध्यान रखना होगा, आइए जानते हैं.
Scorpio Horoscope 2022, वृश्चिक राशिफल : नूतन वर्ष के आते ही भाग्य में वृद्धि होगी. मानसिक तनावों को बढ़ाने वाली प्रमुख चिंताओं में इस वर्ष कमी आयेगी. विवादों को लेकर दिमाग अधिक सजग रखना चाहिए, क्योंकि लोगों से कुछ शत्रुता बढ़ेगी. कुछ नया कार्य सोचने वालों के लिए कौशल काम आयेगा. जहां एक ओर धन का प्रयोग अधिक होगा तो वहीं दूसरी ओर इसे पूरा करने के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है.
इस वर्ष साझेदारी का काम कर सकते हैं और आप साझेदारी के मामलों में लाभ कमाएंगे. जनवरी में ग्रहों का सकारात्मक कांबिनेशन उच्चकोटि का लाभ दिलाने वाला है, लेकिन ध्यान रहें यह लाभ केवल तकनीकी कार्यों से ही मिल सकता है और उसके लिए आपको लगातार कोशिश करते रहना होगा. फरवरी और मार्च के मध्य किसी कार्य से आकस्मिक एवं बड़ा लाभ प्राप्त हो सकता है, जिसके लिए आपको आश्चर्य होगा. इस माह तीर्थाटन होगा, विदेश यात्रा व आसपास के प्रदेशों का भ्रमण करेंगे. कार्य में अत्यधिक ऊर्जा का प्रदर्शन करेंगे. अप्रैल में कोई ऐसी घटना घट जाए जिससे आपको अपयश मिले.