
Schools Reopen Update: मध्य प्रदेश, वेस्ट बंगाल, राजस्थान, हरियाणा समेत अब तक इन राज्यों ने स्कूल खोलने का किया एलान, देखें लिस्ट
ABP News
Schools Latest Update: कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमती हुई नजर आ रही है. इसके बाद सरकारों ने कोविड प्रोटोकॉल्स के साथ स्कूल और कॉलेज खोलने का फैसला किया है.
Education News: देश में कोरोना (Corona) के मामलों में कमी होने के बाद कई राज्यों ने स्कूल और कॉलेज खोलने का फैसला किया है. सोमवार को मध्य प्रदेश (MP) और पश्चिम बंगाल (WB) सरकार ने स्कूल खोलने का एलान किया. मध्य प्रदेश में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल आगामी 1 फरवरी से खोले जाएंगे, जबकि पश्चिम बंगाल में कक्षा 8 से 12 तक के स्कूल और कॉलेज 3 फरवरी से खोलने का फैसला लिया गया है. चलिए यह जान लेते हैं कि अब तक किन राज्यों ने स्कूल खोलने का निर्णय लिया है.
1. मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार को बताया कि आगामी 1 फरवरी से राज्य के कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित किए जाएंगे. इसके अलावा आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे.