School Re-open: कोरोना के बीच देश के कई राज्यों में SoP के साथ खुलने जा रहे स्कूल, जानें क्या है इस पर एक्सपर्ट की राय
ABP News
School Re-open: डॉक्टरों के मुताबिक हाल में आए आइसीएमआर के चौथे सीरो सर्वे हुआ जिसमें पाया गया कि बच्चों और बड़ों में संक्रमण बराबर हुआ.
School Re-open: देश के कई राज्यों में अब धीरे धीरे स्कूल खुलने जा रहे है और कुछ जगह खुल चुके है. इसको लेकर सरकारों ने गाइडलाइन और एसओपी भी जारी की है ताकि संक्रमण न फैले. लेकिन स्कूल खुलने को लेकर क्या है जानकारों की राय? जानकारों के मुताबिक ये सही फैसला है और अब स्कूल खुलने चाहिए. देश मे पिछले साल कोरोना के चलते पहले लॉकडाउन लगा और स्कूल बंद हुए और बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन हो गई. कोरोना की दूसरी लहर अभी तक खत्म नहीं हुई लेकिन अब धीरे-धीरे स्कूल खुलने जा रहे हैं. कुछ राज्य में स्कूल शुरू हुए तो कुछ में सिंतबर से खुल रहे हैं स्कूल. कई राज्य सरकारों ने सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी की क्लास शुरू करने का फैसला किया है. फैसला तो हो गया लेकिन क्या स्कूल खुलने चाहिए? क्या कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने से पहले स्कूल खोले जाने चाहिए? क्या बच्चों को खतरा नहीं होगा? ऐसे कई सवाल है अभिभावकों के मन में हैं.More Related News