
School, College, University और Admission को हिंदी में क्या कहते हैं? जानें अंग्रेजी के इन शब्दों की हिंदी
ABP News
Hindi of Popular English words: स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी कुछ ऐसे शब्द हैं, जिनका आपने अब तक कई बार इस्तेमाल किया होगा. लेकिन क्या आप इन सब की हिंदी जानते हैं? चलिए जान लेते हैं.
School, College, University Hindi: हम हर दिन अंग्रेजी के कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जिनकी हिंदी के बारे में शायद हमें पता नहीं होता. क्या आप कॉलेज (College) की हिंदी जानते हैं? स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और एडमिशन कुछ ऐसे ही शब्द हैं, जिनका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है. तमाम लोग इन शब्दों की हिंदी नहीं जानते. आज आपको ऐसे ही कुछ शब्दों की हिंदी के बारे में बता रहे हैं. School, College और University की हिंदी जान लीजिए अंग्रेजी के यह तीनों ही शब्द काफी इस्तेमाल किए जाते हैं. स्कूल को हिंदी में 'विद्यालय' कहा जाता है. कॉलेज को हिंदी में 'महाविद्यालय' और 'उच्च शिक्षण संस्था' कहा जाता है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी को हिंदी में 'विश्वविद्यालय' कहा जाता है. यह कुछ ऐसे ही शब्द है जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों में खूब इस्तेमाल किए जाते हैं. हालांकि वर्तमान में अंग्रेजी मीडियम में पढ़ने वाले तमाम बच्चे हिंदी के इन शब्दों से अनजान हैं.More Related News