Schedule International Flight Cancelled: बड़ी खबर! सभी शेड्यूल इंटरनेशनल फ्लाइट हुईं रद्द, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
Zee News
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार ने शेड्यूल इंटरनेशनल कमर्शियल पैसेंजर प्लाइट को 30 सितंबर तक सस्पेंड कर दिया है. यह भारत से और भारत के लिए, दोनों पर लागू होगा.
नई दिल्ली: कोरोना की तीसरी लहर तेज हो रही है. पिछले कुछ दिनों में नए मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं और फिलहाल रोजाना 45 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इस स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने शेड्यूल इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट पर लगी रोक को बढ़ाने का ऐलान किया है. कमर्शियल फ्लाइट पर यह रोक अब 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है. DGCA ने इसकी जानकारी दी है. गौरतलब है कि DGCA ने भारत से और भारत के लिए शेड्यूल इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस को 31 अगस्त तक के लिए सस्पेंड किया था. लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब इसे एक महीने के लिए बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है. यह नियम इंटरनेशनल कार्गो फ्लाइट पर लागू नहीं होगा. इसके अलावा अगर किसी फ्लाइट को DGCA से स्पेशल मंजूरी मिली है तो वहां भी यह नियम लागू नहीं होगा.More Related News