![Scam Alert: 151 फर्जी ऐप से ठगों ने 10 मिलियन यूजर्स को लगाया चूना, आप भी रहें सावधान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/14/49a5a172cbd6f8f735e3437737dade78_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Scam Alert: 151 फर्जी ऐप से ठगों ने 10 मिलियन यूजर्स को लगाया चूना, आप भी रहें सावधान
ABP News
जालसाज फर्जी ऐप से बैंक खातों में सेंध लगा रहे हैं. हाल ही में पता चला है कि 151 फर्जी एंड्रॉयड ऐप के जरिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पैकेज के नाम पर बड़ी ठगी हुई. ये ऐप 10.5 मिलियन बार डाउनलोड हो चुका है.
गूगल की तमाम सख्ती के बावजूद जालसाज फर्जी ऐप के जरिए लोगों का डेटा चुराने के साथ-साथ उनके बैंक खातों में भी सेंध लगा रहे हैं. हाल ही में ऐसी ही एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है, जिसमें 151 फर्जी एंड्रॉयड ऐप के जरिए लोगों को बिना उनकी जानकारी के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पैकेज के नाम पर ठगा गया. ये ऐप 10.5 मिलियन बार डाउनलोड हो चुका है.
क्या है पूरा खेल
More Related News