![Scam Alert: गूगल ने 150 ऐप पर लगाया बैन, जानिए Play Store से क्यों हटाए गए ये खतरनाक ऐप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/14/a1825929f89bede7735a6995d4c4ba98_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Scam Alert: गूगल ने 150 ऐप पर लगाया बैन, जानिए Play Store से क्यों हटाए गए ये खतरनाक ऐप
ABP News
Scam Alert: गूगल ने 150 ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया है. ये SMS स्कैम ऐप UltimaSMS के नाम से प्रीमियम एसएमएस सर्विस के जाल में फंसा कर लोगों के बैंक खातों में सेंध लगा रहे थे.
Google Alert: गूगल ने 150 ऐप पर प्रतिबंध लगाते हुए उन्हें अपने प्लेस्टोर से हटा दिया है. प्ले स्टोर पर मौजूद ये 150 खतरनाक SMS स्कैम ऐप UltimaSMS के नाम से हुए बड़े फर्जीवाड़े का हिस्सा थे. इस स्कैम में बिना लोगों की जानकारी के प्रीमियम एसएमएस सर्विस के जाल में फंसा कर उनसे काफी रकम की ठगी की गई थी. इस तरह के फर्जी ऐप 10.5 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड हुए थे.
क्या है UltimaSMS स्कैम?
More Related News