SC Hearing on Pegasus: पेगासस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल, 9 याचिकाओं में की गई है कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग
ABP News
SC Hearing on Pegasus: पेगासस पर सभी याचिकाओं में मामले की कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की गई है. याचिकाकर्ताओं ने यह मांग भी की है कि कोर्ट सरकार से जासूसी के आरोपों पर स्पष्टीकरण ले.
SC Hearing on Pegasus: सुप्रीम कोर्ट कल पेगासस जासूसी मामले पर सुनवाई करेगा. मामले पर दाखिल कुल 9 याचिकाएं चीफ जस्टिस एनवी रमना और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच के सामने लगी है. सभी याचिकाओं में मामले की कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की गई है. याचिकाकर्ताओं ने यह मांग भी की है कि कोर्ट सरकार से जासूसी के आरोपों पर स्पष्टीकरण ले और भविष्य में इस स्पाईवेयर का इस्तेमाल न करने का भी आदेश दे. सरकार कर चुकी है इनकारMore Related News