
SC में 12वीं की परीक्षा रद्द करने की मागं को लेकर याचिका दायर, CBSE ने परीक्षा कैंसिल करने को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन
ABP News
सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा को रद्द करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में अपील की गई है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर परीक्षाएं आयोजित न की जाएं और स्टूडेंट्स का रिजल्ट ऑब्जेक्टिव मेथेड लॉजिक के आधार पर डिक्लेयर किया जाए. वहीं सीबीएसई ने शुक्रवार को उन मीडिया रिपोर्ट्स का भी खंडन किया जिनमेंं कहा जा रहा था कि 12वीं की परीक्षाएं रद्द की जा सकती हैं.
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग की गई है. याचिका में इस वर्ष 12वीं के स्टूडेंट्स के परिणामों को ऑब्जेक्टिव मेथेड लॉजिक के आधार पर घोषित करने का अनुरोध किया गया है. गौरतलब है कि सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की कक्षा 12 की परीक्षा 4 मई से 14 जून के बीच होनी लेकिन कोविड-19 महामारी के मद्देनजर परीक्षा को स्थगित किया गया है. सीबीएसई ने परीक्षाएं कैंसिल करने के लेकर मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडनMore Related News