
SBI YONO ऐप के जरिए खोले डीमैट अकाउंट, नहीं देना होगी कोई फीस
ABP News
अगर आप म्यूचुअल फंड, शेयर मार्केट, बांड्स आदि में निवेश की प्लानिंग बना रहे हैं तो इन सभी में निवेश करने के लिए एक डीमैट और ट्रेडिंग खाते की जरूरत पड़ेगी.
SBI Yono Demat Account Opening: स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए निवेशक के पास डीमैट अकाउंट (Demat Account) जरूर होना चाहिए. इसके साथ ही ट्रेडिंग खाता (Trading Account) भी जरूरी है. डीमैट अकाउंट खोलने पर आपको फीस देनी होती है. लेकिन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने मोबाइल ऐप SBI YONO ऐप के जरिए ग्राहकों को मुफ्त में डीमैट अकाउंट खोलने का ऑफर दे रहा है. साथ ही पहले साल में अकाउंट होल्डर को किसी तरह का AMC चार्ज नहीं देना होगा.
स्टेट बैंक को ऑफ इंडिया ने इस ऑफर की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के द्वारा दी है. बैंक ने ट्वीट में कहा, 'अपना पहला डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खोले एसबीआई के योनो ऐप के जरिए. आपको डीमैट अकाउंट और पहले साल के डीपी एएमसी पर किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा.'