
SBI PO Recruitment 2021: एसबीआई में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2056 पदों पर निकली भर्तियां, जानें आवेदन का तरीका
ABP News
State Bank of India Recruitment 2021: ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2021 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
SBI Probationary Officer Recruitment 2021: बैंकिंग में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की तरफ से अच्छी खबर है. एसबीआई ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 2056 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए 25 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स और मेंस एग्जाम के आधार पर किया जाएगा.
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 5 अक्टूबर 2021आवेदन की अंतिम तारीख- 25 अक्टूबर 2021आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 25 अक्टूबर 2021प्रीलिम्स एग्जाम की तारीख- नवंबर/दिसंबर 2021मेंस एग्जाम की तारीख- नवंबर/दिसंबर 2021