SBI New Rule: अगर एसबीआई में है कोई काम हो तो जान लें बैंक का नया समय, कोरोना के चलते हुआ है बदलाव
ABP News
कोरोना महामारी के बीच SBI ने कई तरह के बदलाव किए हैं. कामकाज के समय को घटाया है और कई काम को सीमित किया है.
अगर स्टेट बैंक शाखा में कोई काम हो पहले ये जानकारी हासिल कर लें. एसबीआई ने अपने कामकाज को सीमित किया है. कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने के लिए बैंक ने कामकाज के समय में परिवर्तन किया है. एसबीआई के शाखाओं में अब टाइमिंग भी बदल गई है. बैंक की शाखाओं में अब सिर्फ जरूरी काम ही निपटाएं जाएंगे. इसका मकसद कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिग और लॉकडाउन जैसे नियमों के पालन को बढ़ावा देना है. बैंक अब सिर्फ चार घंटे खुलेंगेSBI ने अब अपनी शाखाओं में कामकाज का समय सुबह 10 से 2 बजे तक कर दिया है. यानी बैंक अब मात्र 4 घंटे के लिए खोला जाएगा. ऐसे में बैंक की ओर से ग्राहकों को परामर्श दिया गया है कि वह अपने ज्यादातर बैंकिंग काम ऑनलाइन ही निपटाएं और बहुत जरूरी होने पर ही ब्रांच जाएं. बैंक का कहना है कि कोविड-19 की मौजूदा हालत को देखते हुए वह SLBC (स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी) दिशानिर्देशों का पालन कर रहा है.More Related News