SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक की ये स्कीम 30 सितंबर को हो जाएगी खत्म, फटाफट उठा लें फायदा
Zee News
Senior Citizens Special Fixed Deposit: इस स्कीम को पहले भी कई बार आगे बढ़ाया गया था, लेकिन अब उम्मीद कम है कि इसकी डेडलाइन को आगे बढ़ाया जाए.
नई दिल्ली: Senior Citizens Special Fixed Deposit: सीनियर सिटिजन्स के लिए SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) स्पेशल FD स्कीम चलाते हैं. ये स्कीम 30 सितंबर को बंद हो जाएगी. बैंकों की ओर से सीनियर सिटिजन्स के लिए इस स्कीम को पिछले साल मई 2020 में लॉन्च किया गया था. इस स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को आम एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है. गौरतलब है कि अधिकतर बैंक सीनियर सिटीजन को ज्यादा इंट्रेस्ट रेट ऑफर करते हैं, लेकिन, स्पेशल एफडी में उस ब्याज दर पर एडिशनल इंट्रेस्ट रेट का फायदा दिया जा रहा है. सेलेक्टेड मैच्योरिटी पीरियड वाली एफडी (Fixed Deposit) में सीनियर सिटीजन्स को लागू ब्याज दर के ऊपर 0.50 फीसदी तक के एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है, यानी रेगुलर कस्टमर को मिलने वाले ब्याज से 1 फीसदी तक ज्यादा ब्याज मिलता है.More Related News