
SBI Customers ALERT: SBI ने किया आगाह- फोन में एप डाउनलोड करते वक्त ये गलती कभी न करें
ABP News
बैंक ने कहा है कि ग्राहकों को अलर्ट रहने की जरूरत है क्योंकि हो सकता है कि साइबर ठग आपका OTP, PIN और CVV जैसी जानकारी को रिमोटली ही पढ़ लें.
Cyber Security: नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय लोग किसी धोखाधड़ी का शिकार न हो जाए इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समय-समय पर अलर्ट जारी करता रहते हैं. बैंक ने एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए एक बार फिर अलर्ट जारी किया है. बैंक ने ग्राहकों को निजी और वित्तीय जानकारी के चोरी होने का खतरा जताया है. एसबीआई ने अपने कस्टमर्स को एक सिक्योरिटी टिप भी दी है. एसबीआई ने पिछले दिनो किए ट्वीट में कहा है कि 'आपकी सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता है! इस सिक्यॉरिटी टिप के बारे में जानें जो आपके पर्सनल और फाइनैंशल डेटा को चोरी करने से बचा सकती है.'More Related News