SBI Customer Alert: एसबीआई ने ग्राहकों को दी चेतावनी, Banking Services जारी रखने के लिए तुरंत करें ये काम
Zee News
एसबीआई ने अपने खाताधारकों को 30 सितंबर तक पैन-आधार कार्ड को लिंक करने की सूचना दी है. अगर ग्राहक ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें बैंकिंग सेवा में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है.
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए नोटिस जारी किया है. बैंक ने अपने अकाउंट होल्डर्स को 30 सितंबर के पहले पैन-आधार कार्ड (PAN-Aadhaar) को लिंक करने की सूचना दी है. बैंक ने कहा है कि अगर ग्राहक ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें बैंकिंग सेवा का आनंद लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. SBI ने इसके लिए ट्वीट किया है. We advise our customers to link their PAN with Aadhaar to avoid any inconvenience and continue enjoying a seamless banking service. एसबीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, 'हम अपने ग्राहकों को सलाह देते हैं कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने पैन को आधार से लिंक करें और एक निर्बाध बैंकिंग सेवा का आनंद लेते रहें. इसके साथ ही बैंक ने कहा कि पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य है. यदि पैन और आधार लिंक नहीं हैं, तो पैन निष्क्रिय हो जाएगा और स्पेसिफाइड ट्रांजैक्शन करने के लिए पैन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. पैन को आधार से जोड़ने की आखिरी तारीख 30 सितंबर, 2021 है.'More Related News