SBI Clerk Prelims परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, देखें एग्जाम पैटर्न
The Quint
SBI Clerk Prelims Admit Card 2021: SBI की इस भर्ती के लिए पहले प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होगी. इसके बाद मुख्य परीक्षा होगी. For this SBI recruitment, one has to first pass the preliminary exam. After this there will be main examination.
SBI clerk prelims admit card 2021: SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये गये है. जिन उम्मीदवारों ने एसबीआई जूनियर एसोसिएट्स (क्लर्क पद) के लिए आवेदन किया था, वे परीक्षा के लिए अपना एडमिट कार्ड बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से डाउनलोड कर सकते हैं.एडमिट कार्ड 13 जुलाई तक डाउनलोड किये जा सकते है. एसबीआई ने अपने नोटिस में कहा है कि लेह, लद्दाख व कारगिल घाटी में स्पेशल भर्ती अभियान के एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किए गए हैं. क्योंकि इन दोनों क्षेत्रों के लिए भर्ती को अगली सूचना तक रोक दी गई है.ADVERTISEMENTSBI clerk exam 2021 admit card: ऐसे करें डाउनलोडसबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/career पर जाएं.अब 'SBI clerk prelims exam admit card'के लिंक पर क्लिक करें.अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.और सबमिट कर दें.अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा उसे डाउनलोड कर लें.ADVERTISEMENTSBI प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्नSBI प्रारंभिक परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक योग्यता और तार्किक क्षमता से सम्बन्धित कुल 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे. प्रारंभिक परीक्षा के लिए 100 अंक निर्धारित होंगे. प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग है.प्रश्ननों के 3 सेक्शन होंगे इंग्लिश लेंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी व रीजनिंग. इंग्लिश लेंग्वेज से 30 नंबर के 30 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 35 नंबर के 35 प्रश्न व रीजनिंग से 35 नंबर के 35 प्रश्न यानी तीनें से कुल 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर को हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा.ADVERTISEMENTचयन प्रक्रियाSBI की इस भर्ती के लिए पहले प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होगी. इसके बाद मुख्य परीक्षा होगी. मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को स्थानीय भाषा के लिए टेस्ट देना होगा. फिर मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 30 Jun 2021, 10:02 AM IST...More Related News