SBI Alert! इन सर्विसेस के लिए अब देना होगा ज्यादा चार्ज, सिर्फ 4 बार फ्री निकाल सकेंगे पैसे
Zee News
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने चुनिंदा सर्विसेस के लिए चार्जेज बढ़ा दिए हैं. बैंक ने कहा की नए चार्जेज 1 जुलाई से लागू हो जाएंगे. इसके बाद कस्टमर्स को चेकबुक और विद्ड्रॉल के वक्त ज्यादा पैसा बैंक को देना होगा.
नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने हाल ही में अपने कस्टमर्स के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें बेसिक बचत बैंक जमा खाता (SBI BSBD) के चार्जेस में बदलाव किए जाने की बात कही गई है. ये नए सर्विस चार्जेस 1 जुलाई 2021 से लागू हो जाएंगे, जो ATM से कैश विद्ड्रॉल करने, चेकबुक, मनी ट्रांसफर और दूसरे गैर-वित्तीय ट्रांजेक्शन पर लगेंगे. नए नियमों के मुताबिक, 4 बार मुफ्त कैश विद्ड्रॉल के बाद बैंक चार्ज लगाना शुरू कर देगा. ब्रांच और एटीएम दोनों पर ये चार्ज लिया जाएगा. सरल शब्दों में कहें तों, बैंक के BSBD खाताधारक को एक महीने में चार मुफ्त कैश विद्ड्रॉल से ज्यादा करने के लिए सर्विस चार्ज का भुगतान करना होगा. ग्राहकों को ब्रांच या एटीएम पर कैश निकाले पर 15 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा.More Related News