SBI Alert! इन एप्स का भूलकर भी न करें इस्तेमाल, वरना अकाउंट बैलेंस हो जाएगा 0
Zee News
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने नया नोटिफिकेशन जारी कर अपने सभी कस्टमर्स को अलर्ट किया है. इसके तहत बैंक ने दो ऐसे ऐप्स के बारे में बताया जो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए बिल्कुल सैफ हैं.
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर के चलते एक बार फिर लोगों ने कैश मनी से प्लास्टिक मनी की ओर शिफ्ट किया है, जो जितना सुरक्षित है उतना ही रिस्की भी. ऐसे में अपने कस्टमर्स को किसी भी तरह के ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने नया नोटिफिकेशन (New Notification) जारी किया है, जिसके बारे में आपको जानना बेहद जरूरी है. हम अपने ग्राहकों से आग्रह करते हैं कि वे अपने बैंकिंग विवरणों की जानकारी किसी के साथ साझा न करें और ना ही किसी को फोन या कम्प्यूटर के माध्यम से अपने बैंक खाते तक पहुँचने दें। सतर्क रहें। सुरक्षित रहें। अगर आप कोई आपातकालीन फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो हमारे डिजिटल बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं का घर बैठे उपयोग करें और सुरक्षित रहें। बैंक ने ट्वीट करते हुए कहा, 'हम अपने ग्राहकों से आग्रह करते हैं कि वे अपने बैंकिंग विवरणों की जानकारी किसी के साथ साझा न करें और ना ही किसी को फोन या कम्प्यूटर के माध्यम से अपने बैंक खाते तक पहुंचने दें. सतर्क रहें. सुरक्षित रहें. अगर आप कोई आपातकालीन फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो हमारे डिजिटल बैंकिंग ऐप्स जैसे Yono और BHIM की सेवाओं का घर बैठे उपयोग कर सकते हैं.' — State Bank of India (@TheOfficialSBI)More Related News