SBI में फायर ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी, आवेदन शुरू देखें डिटेल
The Quint
SBI SCO Recruitment 2021: फायर ऑफिसर की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू होकर आवेदन प्रक्रिया 28 जून तक चलेगी. application process for recruitment of Fire Officer start from June 15 and application process will go on till June 28.
SBI SCO recruitment 2021: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फायर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो चुकी है जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 28 जून है.इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.sbi.co.in/ के माध्यम से फायर ऑफिसर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत अग्निशमन अधिकारियों के 16 रिक्त पदों को भरा जाएगा.ADVERTISEMENTशैक्षिक योग्यताउम्मीदवार के पास नेशनल फायर सर्विस कॉलेज (NFSC), नागपुर से BE (फायर) या B.Tech (सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग) / B.Tech (फायर टेक्नोलॉजी एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग) / B.Sc. (फायर) यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थान या इंस्टीट्यूट ऑफ फायर इंजीनियर्स (भारत / यूके) से स्नातक या नेशनल फायर सर्विस कॉलेज (एनएफएससी), नागपुर से डिवीजनल ऑफिसर कोर्स पूरा किया होना चाहिए.ADVERTISEMENTआवेदन शुल्कसामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. जिन आवेदकों ने 22 दिसंबर 2020 से 27 दिसंबर 2020 तक पहले ही आवेदन कर दिया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है और उनकी उम्मीदवारी को इंजीनियर (फायर) की भर्ती के लिए वैध माना जाएगा.ADVERTISEMENTआवेदन कैसे करेंउम्मीदवार एसबीआई की वेबसाइट https://bank.sbi/web/careers के करियर पेज से आवेदन कर सकते हैं या https://www.sbi.co.in/web/careers और इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड आदि का उपयोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News