
SBI ने पेश किया नया Savings Account, मिलता है ज्यादा ब्याज और ढेरों सुविधाएं, ऐसे खुलेगा खाता
Zee News
SBI New Savings Account: इस अकाउंट का फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जो अकाउंट में ज्यादा पैसा रखते हैं. वो अब ज्यादा ब्याज का फायदा उठा सकेंगे.
SBI New Savings Account: बैंकों के सेविंग बैंक अकाउंट की ब्याज दरों में लगातार गिरावट आ रही है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक के सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरें अब 3 परसेंट से ज्यादा नीचे फिसल चुकी हैं, ये अब 2.70 परसेंट सालाना पर आ गई हैं. ऐसे में SBI अपने उन कस्टमर्स को अब ज्यादा ब्याज कमाने का मौका दे रहा है, जो अकाउंट में ऊंचा बैलेंस बनाकर रखते हैं. ऐसे SBI ग्राहकों के लिए बैंक लेकर आया है एक नया सेविंग अकाउंट, जिसका नाम है, SBI Savings Plus Account, जो कि मल्टी ऑप्शन डिपोजिट स्कीम (Multi Option Deposit Scheme – MODS) से लिंक होता है. इसमें ग्राहकों को सामान्य सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज मिलता है.More Related News