
SBI ने ग्राहकों को फिर किया अलर्ट, Cyber Criminal से रहें बेहद सावधान
Zee News
जैसे-जैसे इंडिया डिजिटल (Digital India) होता जा रहा है वैसे-वैसे साइबर क्राइम (Cyber Crime) भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे वक्त में एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को आगाह किया है कि वो किसी के झांसे में न आएं. खास तौर पर एसबीआई ने फर्जी लिंक (Fake Mobile Link) और एसएमएस (Fake SMS) से उचित दूरी बनाने को कहा है.
दिल्ली: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को बड़े खतरे से आगाह किया है. एसबीआई ने कहा है कि कुछ फर्जी लोग (Fraudulent) एसबीआई के ग्राहकों को चूना लगाने की कोशिश कर रहे हैं ऐसे में आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है.SBI समय-समय पर इस तरहे के अलर्ट जारी करता है जिससे कोई भी ग्राहक फर्जीवाड़े का शिकार न हो. Think before you share anything online. एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (SBI Twitter Handle) पर एक मैसेज पोस्ट किया है. मैसेज में लिखा गया है कि बैंक को कुछ शिकायतें मिली हैं जिनमें गलत तरीके से खाते से पैसे निकालने के मामले सामने आए हैं. एसबीआई इन सभी मामलों की जांच कर रहा है लेकिन ग्राहकों को भी बेहद सावधान रहने की जरूरत है. एसबीआई ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वो किसी भी लालची SMS या फिर Mobile Link पर बिना पूरी जानकारी लिए बिल्कुल क्लिक न करें. रिवार्ड प्वाइंट के नाम पर फर्जी लोग एसबीआई के ग्राहकों को फोन और एसएमएस कर रहे हैं लेकिन ग्राहक किसी भी हालत में किसी से भी अपना एटीएम पिन (ATM Pin), ओटीपी (One Time Password) या फिर सीवीवी (CVV) बिल्कुल शेयर न करें.More Related News