SBI ने खाताधारकों को किया अलर्ट! ऐसा QR Code किया स्कैन तो खाता हो जाएगा खाली, वीडियो भी किया शेयर
Zee News
SBI Banking Alert: कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले रखा है, ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हम अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए घर पर ही रहें क्योंकि बाहर निकलने से बड़ा खतरा इस वक्त कुछ भी नहीं. कोरोना काल में ऑनलाइन फ्रॉड बढ़ा डिजिटल होती जिंदगी में अब
नई दिल्ली: SBI Banking Alert: कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले रखा है, ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हम अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए घर पर ही रहें क्योंकि बाहर निकलने से बड़ा खतरा इस वक्त कुछ भी नहीं. You don’t receive money when you scan a QR code. All you get is a message that your bank account is debited for an ‘X’ amount. Do not scan shared by anyone unless the objective is to pay. Stay alert. . डिजिटल होती जिंदगी में अब आपके ज्यादातर काम स्मार्टफोन से चुटकियों में हो जाते हैं. कोरोना महामारी के बीच डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ा है. लोग ऑनलाइन तरीके से पैसों का लेन-देन कर रहे हैं, लेकिन कोरोना महामारी के साथ साथ एक और बीमारी भी है जिसने बैंकिंग यूजर्स पर घात लगाकर हमला है किया, वो है ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड. इसलिए जितना सतर्क हम कोरोना से बचने के लिए हैं, उतनी ही सावधानी ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते वक्त जरूरी है.More Related News