
SBI ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! 30 सितंबर तक PAN से आधार लिंक होना जरूरी, चेक करें है या नहीं
NDTV India
Aadhar-PAN Linking Last Date : SBI के ग्राहकों को इस महीने के अंत तक यानी 30 सितंबर तक अपना PAN (Permanent Account Number) अपने आधार कार्ड से लिंक करा लेना होगा. ऐसा न करने की स्थिति में वो कई बैंकिंग सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे.
Aadhar-PAN Linking Date : देश के प्रमुख सरकारी बैंक स्टैट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक जरूरी नोटिस जारी किया है. बैंक के ग्राहकों को इस महीने के अंत तक यानी 30 सितंबर तक अपना PAN (Permanent Account Number) अपने आधार कार्ड से लिंक (Aadhar-PAN Linking) करा लेना होगा. वर्ना उनको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा न करने की स्थिति में वो कई बैंकिंग सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे. सरकार की ओऱ से पैन और आधार नंबर को लिंक करने की समयसीमा पहले ही दो बार बढ़ाई जा चुकी है.More Related News