SBI खाताधारकों को झटका! Cash निकासी, Chequebook का इस्तेमाल महंगा, 1 जुलाई से लगेंगे नए चार्ज
Zee News
SBI New Service Charges: State Bank of India के करोड़ों ग्राहकों के लिए बुरी खबर है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने बेसिक सेविंग बैंक अकाउंट (BSBD) से जुड़े कई नियमों में बदलाव किया है.
नई दिल्ली: SBI New Service Charges: State Bank of India के करोड़ों ग्राहकों के लिए बुरी खबर है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने बेसिक सेविंग बैंक अकाउंट (BSBD) से जुड़े कई नियमों में बदलाव किया है. इन नियमों के बाद चेकबुक जारी करने और कैश निकासी को लेकर अब शुल्क देना होगा. SBI के ये नए सर्विस चार्ज 1 जुलाई, 2021 से लागू होंगे. आपको बता दें कि जीरो बैलेंस वाले बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) गरीबों के लिए खोला जाता है, अब उन्हें कई सेवाओं के लिए नए चार्ज देने होंगे, तो चलिए एक-एक करके समझते हैं क्या हैं वो चार्जेस.More Related News