SBI खाताधारकों के लिए आज से सेवाएं महंगी! ATM से कैश निकालने, चेकबुक के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे!
Zee News
SBI New Banking Charges: एक तय लिमिट के बाद कैश निकालना, फ्री चेकबुक के बाद दूसरा चेकबुक लेना आज से महंगा होगा. एक नजर डालते हैं आज से लागू हुए SBI के नए चार्जेस पर.
SBI New Banking Charges: अगर आपका खाता देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) में है, तो आज से आपको कुछ सेवाओं के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. SBI ने अपनी इन सेवाओं के लिए चार्जेस में बदलाव किया है, जो 1 जुलाई, 2021 यानी आज से लागू हो चुके हैं. SBI ने ATM से Cash Withdrawal और चेकबुक (Cheque Book) का इस्तेमाल करने को लेकर कई नियमों में बदलाव किया है. इसलिए आप भी इन नियमों को ध्यान से पढ़ लें. आज से SBI ने अपने ATM और बैंक ब्रांच से पैसे निकालने के सर्विस चार्ज में बदलाव किया है. SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर ये जानकारी दी गई. इसके मुताबिक नए चार्ज Chequebook), ट्रांसफर और अन्य नॉन-फाइनेंशियल लेन-देन पर लागू किए जाएंगे. बैंक के अनुसार नए सर्विस चार्ज 1 जुलाई, 2021 से SBI बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) खाताधारकों पर लागू होंगे.More Related News