
SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना! आज रात से 3 दिन तक बाधित रहेंगी ये सेवाएं
Zee News
SBI Alert: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के करोड़ों ग्राहकों के लिए बेहद जरूरी खबर है. SBI की कुछ सर्विसेज आज रात से लेकर 23 मई तक बाधित रहेंगी. SBI ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए भी दी है.
नई दिल्ली: SBI Alert: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के करोड़ों ग्राहकों के लिए बेहद जरूरी खबर है. SBI की कुछ सर्विसेज आज रात से लेकर 23 मई तक बाधित रहेंगी. SBI ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए भी दी है. SBI ने बताया है कि इस अवधि दौरान बैंक के कस्टमर्स इंटरनेट बैंकिंग/YONO/YONO Lite/UPI सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इसलिए ग्राहकों का अगर कोई जरूरी काम है तो वो इसे आज ही निपटा लें या फिर 23 मई के बाद तक टाल दें. We request our esteemed customers to bear with us as we strive to provide a better banking experience.More Related News