SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 31 अक्टूबर से पहले फाइल करते हैं ITR तो मिलेंगी ये 4 बड़ी सुविधाएं
ABP News
Income Tax Returns: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) अपने ग्राहकों को जल्दी आईटीआर फाइल करने पर 4 खास सुविधाएं देगा तो आप फटाफट 31 अक्टूबर 2021 तक अपना ITR फाइल कर दें.
Income Tax Returns: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपने अभी तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (ITR File) नहीं किया है तो फटाफट कर दें. SBI जल्दी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले ग्राहकों को 4 खास फायदे दे रहा है. स्टेट बैंक ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. बैंक ने बताया है कि ग्राहक एसबीआई के YONO Tax2win की मदद से अपना टैक्स रिटर्न फ्री में फाइल कर सकते हैं.
SBI ने किया ट्वीटस्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जल्दी ITR फाइल करने वाले ग्राहकों को एक्साइटिंग बेनिफिट्स मिलेंगे. Tax2win योनो की मदद से ग्राहक अपना इनकम टैक्स रिटर्न दायर कर सकते हैं. ये खास ऑफर ग्राहकों के लिए सिर्फ 31 अक्टूबर 2021 तक ही वैलिड है.