
SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए अच्छी खबर! स्टेट बैंक दे रहा है 2 लाख तक का फ्री इंश्योरेंस कवर, ऐसे उठाएं फायदा
Zee News
SBI Insurance cover: SBI डेबिट कार्ड होल्डर्स को कई तरह की सुविधाएं मिलती है. जन धन खाताधारकों को भी 2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है. जिसका फायदा करोड़ों कमजोर वर्ग के लोगों को पहुंचता है. क्योंकि इसके लिए उन्हें अलग से पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं.
नई दिल्ली: SBI Insurance Cover: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) RuPay डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले सभी जन-धन खाताधारकों को 2 लाख रुपए तक का मुफ्त एक्सीडेंटल कवर (Complimentary Accidental Cover) दे रहा है. SBI की ओर से ग्राहकों को उनके जन धन खाता खुलवाने की अवधि के हिसाब से इंश्योरेंस की रकम तय होगी. जिन ग्राहकों का प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) खाता 28 अगस्त, 2018 तक खोला गया है उन्हें जारी किए गए RuPay PMJDY कार्ड पर 1 लाख रुपए तक की बीमा रकम मिलेगी. जबकि 28 अगस्त 2018 के बाद जारी रुपे कार्ड पर 2 लाख रुपए तक का एक्सीडेंटल कवर बेनेफिट मिलेगा.More Related News