SBI की शानदार सौगात! बैंक अपने कस्टमर्स के घर भेजेगा 20000 रुपये कैश, फटाफट कर लें ये काम
Zee News
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI (State Bank of India) के ग्राहकों को घर बैठे ही कैश निकालने और जमा करने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा भी बैंक कई तरह की सुविधाएं आपको घर बैठे दे रहा है.
नई दिल्ली: स्टेट बैंक (State Bank of India) ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. सार्वजनिक क्षेत्र का देश के सबसे बड़े बैंक SBI अपने ग्राहकों के लिए सुविधाए (SBI Doorstep Banking) लॉन्च करते रहता है. इसी क्रम में बैंक ने ग्राहकों के लिए एक सुविधा डोरस्टेप बैंकिग (SBI Doorstep Banking Services) की शुरुआत की है. इसके तहत आपको कैश निकालने से लेकर पे ऑर्डर्स, नया चेकबुक संबधित कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. आपका बैंक अब आपके दरवाजे पर। Doorstep banking के लिए आज ही रजिस्टर करे। अधिक जानकारी के लिए: टोल-फ्री नं। 1800 1037 188 या 1800 1213 721 SBI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा है कि आपका बैंक अब आपके दरवाजे पर है. Doorstep banking के लिए आज ही रजिस्टर करें. अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.More Related News