SBI की बड़ी पहल! शुरू की PensionSeva वेबसाइट, एक क्लिक पर पेंशनर्स को मिलेगी कई सुविधाएं
Zee News
SBI pension seva website news: एसबीआई ने पेंशनर्स के लिए 'एसबीआई पेंशन सेवा वेबसाइट' (SBI pension seva website) शुरू किया है. इस पर आप एरियर कैलकुलेशन शीट डाउनलोड कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया.
नई दिल्ली: SBI pension seva website news: एसबीआई अपने सीनियर सिटिजन ग्राहकों के लिए खास पेशकश किया है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पेंशन पाने वालों के लिए खासतौर पर एक अपग्रेडेड वेबसाइट की सेवा शुरू की है. इसके तहत बैंक पेंशन से जुड़े काम-काज को और आसान बनाएगी. इसमें ग्राहकों को पेंशन से जुड़ी हर तरह की सर्विस मिलेगी. इस वेबसाइट में आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है. इसके बाद आपको इसमें लॉग इन करना होगा और उसके बाद आप वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में. Good news for all Pensioners! We have revamped our PensionSeva website for you to manage all your pension related services with ease. 1. एसबीआई के ट्वीट के अनुसार, वेबसाइट में आप एरियर कैलकुलेशन शीट डाउनलोड कर सकते हैं. 2. इसके अलावा आप इसमें पेंशन स्लिप या फॉर्म -16 डाउनलोड कर सकते हैं. 3. इसमें आप अपनी पेंशन प्रोफाइट डीटेल की जानकारी भी देख सकते हैं. 4. अगर आपने कहीं कोई निवेश किया है तो वह भी देख सकते हैं. 5. साथ ही आप लाइफ सर्टिफिकेट का स्टेटस भी देख सकते हैं. 6. बैंक में किए ट्रांजैक्शन डिटेल्स देख सकते हैं. कुल मिलाकर पेंशन से जुड़े काम काफी आसान होने वाले हैं.More Related News