
SBI का शानदार प्लान! हर महीने मिलेगी 1 लाख रुपये पेंशन, जानिए कैलकुलेशन
Zee News
SBI Life Pension Plan: SBI Life की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 'एसबीआई लाइफ - स्मार्ट एन्युटी प्लस' एक व्यक्तिगत, नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेट, जनरल एन्युटी प्रोडक्ट है. वेबसाइट के मुताबिक इस योजना में लोग नियमित गारंटीकृत आय के हकदार हैं और इससे उनका सेवानिवृत्ति के बाद का समय भी अच्छा बीतेगा.
SBI Life Pension Plan: SBI Life – Smart Annuity Plus योजना एक बहुत ही खास योजना है, जो एक बार भुगतान करने पर तय अंतराल के बाद पेंशन देती है. हालांकि, इस योजना में आपको निवेश करना होगा. आइए देखें कि 60 वर्ष की सेवानिवृत्ति की आयु तक पहुंचने वाले व्यक्ति को 1 लाख रुपये/माह प्राप्त करने के लिए कितनी राशि का भुगतान करना होगा?
More Related News