![SBI इन निवेशकों के खाते में भेजेगा 2,489 करोड़ रुपये, क्या आपके बैंक अकाउंट में आएगी रकम!](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/04/817510-notes-in-hand-1404-2.jpg)
SBI इन निवेशकों के खाते में भेजेगा 2,489 करोड़ रुपये, क्या आपके बैंक अकाउंट में आएगी रकम!
Zee News
SBI Funds Management (SBI MF) फ्रैंकलिन टेंपलटन (Franklin Templeton) म्यूचुअल फंड की बंद हुई 6 स्कीम्स के यूनिटहोल्डर्स को अगली किस्त के तहत इस हफ्ते 2,489 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेगी, सोमवार से पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
नई दिल्ली: SBI Funds Management (SBI MF) फ्रैंकलिन टेंपलटन (Franklin Templeton) म्यूचुअल फंड की बंद हुई 6 स्कीम्स के यूनिटहोल्डर्स को अगली किस्त के तहत इस हफ्ते 2,489 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेगी, सोमवार से पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. SBI MF ने इसके पहले निवेशकों को 12,084 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे. इसमें 12 अप्रैल के हफ्ते में जारी 2,962 करोड़ रुपये भी शामिल हैं. Franklin Templeton MF के प्रवक्ता ने कहा कि SBI म्यूचुअल फंड 6 स्कीम्स के यूनिटहोल्डर्स को अगली किस्त के तहत 2,498.75 करोड़ रुपए बांटे जाएंगे. जिन निवशकों के खाते KYC अपडेटे है, उन्हें सोमवार 3 मई, 2021 से शुरू हफ्ते के दौरान पेमेंट हो जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने फ्रैंकलिन टेंपलटन की 6 बॉन्ड योजनाओं में निवेश करने वाले निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए कंपनी के असेट्स को बाजार में बेचकर उससे मिलने वाली रकम से यूनिटधारकों में बांटे जाने के लिए SBI MF एमएफ की ओर से तैयार मानक परिचालन प्रक्रिया (SOP) को मार्च में मंजूरी दी थी.More Related News