
Sawan Shivratri 2021 : मासिक शिवरात्रि पर जानिए किस काल में सर्वाधिक फलदायी है पूजा
ABP News
श्रावण मास में शिव पूजन के लिए शिवरात्रि का विशेष महत्व है. यह तिथि व्रत पूजा के लिए सर्वाधिक फल देने वाली है, इसके लिए निशिता काल में पूजा को सर्वश्रेष्ठ माना गया है.
Sawan Shivratri 2021: आमतौर पर हर महीने कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि मासिक शिवरात्रि कही जाती है, जिसका कई राशियों के लोग व्रत रखते हैं. मगर सावन में शिव आराधना के महत्व को देखते हुए श्रावण शिवरात्रि पर इस व्रत पूजन की विशिष्टता काल विशेष में पूजा करने से ही कई गुना तक बढ़ जाती है. इस बार श्रावण की शिवरात्रि छह अगस्त शुक्रवार को पड़ रही है. इस दिन शिवजी के अभिषेक की विशेष मान्यता है. इस दिन शिवालयों में भारी भीड़ उमड़ती है. लोग दूध, दही, शहद से अभिषेक के अलावा भस्म आरती में बढ़चढ़कर भाग लेते हैं. तिथि आरंभचतुर्दशी तिथि का प्रारंभ छह अगस्त की शाम 06:28 बजे से हो जाएगा और सात अगस्त शाम 07:11 बजे तक चतुर्दशी तिथि का समापन होगा. मान्यता है कि सावन की शिवरात्रि में शिव पूजन शाम को ही किया जाना अधिक फलदायक है, इसलिए बहुसंख्यक श्रद्धालु छह अगस्त को ही व्रत रख सकते हैं.More Related News