Sawan Puja: पारद शिवलिंग की ऐसे करें पूजा, शिव होंगे जल्द प्रसन्न, जानें सावन में पूजा के विभिन्न लाभ
ABP News
Parad Shivling: सावन मास में पारद शिवलिंग की पूजा करने से भगवान शिव अपने भक्तों पर प्रसन्न होते है और उन्हें मनचाहा वरदान देते हैं. आइये जानें पारद और चांदी के मिश्रण से बने शिवलिंग की पूजा के लाभ.
Importance of Pard Shivling Puja: सावन का महीना 25 जुलाई 2021 से शुरू हो रहा है. श्रावण मास भगवान महादेव को बेहद प्रिय होता है. हालांकि इस महीने में विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य तो स्थगित रहते हैं परंतु इसके बावजूद सावन मास में धार्मिक कृत्य होते रहते हैं. इस मास में शिव भक्त महादेव की अनेक तरह से पूजा –आराधना करते हैं और उनकी कृपा प्राप्त करते हैं. लोग अलग-अलग मनोकामनाओं के साथ विभिन्न प्रकार के शिवलिंग की पूजा करते हैं. मान्यता है कि सावन मास में शिवलिंग की विधि पूर्वक अर्चना करने से महादेव के साथ- साथ अन्य देवी-देवताओं के फल भी मिलते हैं. शिवलिंग पूजा का फलMore Related News