
Sawan Month Start Date 2021: इस दिन से शुरू होगा सावन का महीना, भगवान शिव करते हैं पृथ्वी का भ्रमण
ABP News
आषाढ़ मास (Ashad Month 2021) 25 जून 2021 से शुरू हो चुका है. आषाढ़ (Ashad 2021) के बाद श्रावण मास (Sravana 2021) आरंभ होगा.श्रावण मास (Sawan Month 2021) को सावन (Sawan 2021) का महीना भी कहा जाता है.सावन (Sawan 2021 Start Date) भगवान शिव (Lord Shiv) का प्रिय मास माना गया है. ये कब से शुरू हो रहा है, जानते हैं.
Sawan Month 2021 Start Date: 25 जून 2021 शुक्रवार से आषाढ़ मास का आरंभ हो चुका है. आषाढ़ मास के बाद श्रावण मास आता है. हिंदू कैलेडर के अनुसार श्रावण मास को पांचवा मास माना गया है. श्रावण मास को सावन का महीना भी कहा जाता है. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. सावन के महीने में सोमवार का विशेष महत्व बताया गया है. शिव भक्त सावन के महीने का इंतजार करते हैं. सावन के महीने में शिव पूजा का विशेष पुण्य माना गया है. इसी माह में कांवड यात्रा आयोजित की जाती है. सावन का महीना कब से शुरू हो रहा है? (Sawan Month 2021 Date)पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास का आरंभ 25 जून 2021 से आरंभ हो चुका है. आषाढ़ मास का समापन 24 जुलाई 2021 को होगा. इसके बाद 25 जुलाई 2021 से श्रावण माास यानि सावन का महीना शुरू होगा. सावन का महीना 22 अगस्त 2021 को समाप्त होगा.More Related News