
Sawan Month में कराएं Kall Sarp Dosh का निवारण, मिलेगा कई गुना ज्यादा लाभ; जानिए व्रत-पूजा की सही विधि
Zee News
सावन महीने (Sawan Month) में शिव जी (Shiv Ji) की सही विधि से पूजा-अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इसके अलावा इस महीने में कालसर्प दोष का निवारण कराने से भी बहुत लाभ होता है.
नई दिल्ली: 24 जुलाई को आषाढ़ मास के समाप्त होते ही 25 जुलाई से सावन महीना (Sawan Month) शुरू हो जायेगा, जो 22 अगस्त तक चलेगा. हिंदू धर्म में सावन या श्रावण महीने का खास महत्व है. इस महीने में भगवान शंकर की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में सोमवार (Monday) को व्रत रखने और भगवान शंकर की पूजा करने वाले जातक को मनचाहा जीवनसाथी मिलता है और जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है. विवाहित औरतें यदि सावन सोमवार का व्रत (Sawan Somvar Vrat) रखती हैं तो शिव जी (Shiv Ji) उन्हें सौभाग्य का वरदान देते हैं. ज्योतिषाचार्य मदन गुप्ता सपाटू से जानते हैं इस महीने के अहम व्रत, महूर्त और पूजा विधि. आमतौर पर 16 सोमवार व्रत की शुरुआत सावन महीने के सोमवार से की जाती है. वहीं सावन महीने में मंगलवार का व्रत देवी पार्वती के लिए किया जाता है, जिसे मंगला गौरी व्रत कहते हैं. इस साल सावन महीने में 4 सोमवार पड़ेंगे. जो कि क्रमश: 26 जुलाई 2021, 2 अगस्त, 9 अगस्त और 16 अगस्त को पड़ेंगे.More Related News