Sawan Last Saturday: सावन का आखिरी शनिवार आज, शनि दोष से मुक्ति के लिए इन राशि वालों को जरूर करने होंगे ये उपाय
ABP News
Sawan Last Saturday Upay: आज सावन का आखिरी शनिवार है. कुंभ मिथुन, मकर, धनु और तुला राशि वाले आज यह उपाय करें. इससे शनि दोषों से मुक्ति मिलेगी. आइये जानें ये उपाय.
Sawan Last Saturday Upay: आज 21 अगस्त को सावन का आखिरी शनिवार है. सावन का महीना कल यानी 22 अगस्त को खत्म हो रहा है. ज्योतिष के अनुसार मौजूदा समय में मकर, कुंभ और धनु राशि पर शनि की साढ़ेसाती और मिथुन, तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. सावन मास जहां भगवान शिव को समर्पित होता है, वहीं शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है. ऐसे में इन राशि वालों को आज सावन के आखिरी शनिवार को भगवान शिव की आराधना और नीचे दिए गये उपायों को जरूर करना चाहिए. शिवलिंग का जलाभिषेक करें : शिवलिंग असीम ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. आज सावन के आखिरी शनिवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक करें. इससे भगवान शंकर बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं और उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है.More Related News