
Sawan 3rd Somwar: सावन का तीसरा सोमवार आज, जानें शिव पूजा के शुभ मुहूर्त, राहुकाल व दिशाशूल
ABP News
Third Monday of Sawan: सावन का तीसरा सोमवार आज 9 अगस्त को है. इस दिन इस विशेष मुहूर्त में शिव की पूजा करने से मिलेगी शिव भगवान की विशेष कृपा और दूर होंगे सभी कष्ट.
Sawan Ka Tisra Somwar Tithi & Puja Vidhi: सावन का पवित्र महीना चल रहा है. धार्मिक कार्यों के लिए इस मास का बहुत अधिक महत्व है. आज 9 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार भी है. सावन में सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जायेंगे. सावन का पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. धार्मिक मान्यता है कि सावन मास में भगवान शिवशंकर का वास पृथ्वी लोक में ही होता है. सावन के सोमवार पर भगवान शंकर के साथ ही माता पार्वती और गणेश भगवान की भी विधि- विधान से पूजा- अर्चना करनी चाहिए. इससे भक्तों की मनिकमना पूरी होती है. आइये जानते हैं कि सावन के इस तीसरे सोमवार को किस शुभ मुहूर्त में पूजा करना अति लाभदायी होगी. सावन मास में शिव पूजा का शुभ समयMore Related News