
Sawan 2021 Wishes: सावन के मौके पर अपने प्रियजनों को भेजें ये प्यार भरे संदेश
ABP News
Happy Sawan 2021 Wishes: सावन का महीना पूजा पाठ के लिए अति उत्तम माना गया है. इस महीने भगवान का स्मरण करना चाहिए. इससे मन और मस्तिष्क को शांत रखने में मदद मिलती और जीवन में श्रेष्ठ फल प्राप्त होते हैं
सावन का महीना कल से शुरू होने जा रहा है. शास्त्रों में सावन के मास को विशेष माना गया है. अभी आषाढ़ मास चल रहा है. आषाढ़ मास का समापन पूर्णिमा को तिथि होगा. इस पूर्णिमा की तिथि को गुरु पूर्णिमा का पर्व भी है. इस पूर्णिमा को आषाढ़ पूर्णिमा भी कहते हैं. श्रावण मास यानि सावन के महीने में सोमवार के दिन का विशेष महत्व बताया गया है. सावन का संपूर्ण महीना भगवान शिव को समर्पित है. चातुर्मास आरंभ हो चुकें. आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी, जिसे देवशयनी एकादशी भी कहते हैं, से चातुर्मास आरंभ हो चुका है. चातुर्मास में शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते है. शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यों को चातुर्मास में वर्जित माना गया है. सावन के इस पावन महीने की शुरुआत में आप अपने मित्रों और परिवारजनों को प्यारे-प्यारे संदेश भेज सकते हैं.More Related News