![Sawan 2021: 25 जुलाई से महादेव का प्रिय महीना होगा शुरू, इस तारीख को है सावन का पहला सोमवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/23/60c319127ab051ce8b1e359dc7f4ac61_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Sawan 2021: 25 जुलाई से महादेव का प्रिय महीना होगा शुरू, इस तारीख को है सावन का पहला सोमवार
ABP News
Sawan 2021: सावन का महीना 25 जुलाई 2021 रविवार से आरंभ हो रहा है. सावन का पहला सोमवार (Sawan Somwar Vrat 2021) 26 जुलाई को है. आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त.
Sawan Month 2021 Start Date in Hindi: सावन का महीना हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र महीना माना गया है. सावन को श्रावण भी कहते हैं. सावन के महीने को हिंदू कैलेंडर के अनुसार 5वां महीना माना गया है. इस तारीख से शुरू है सावन 2021 (Sawan Prarambh 2021)पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास का समापन 24 जुलाई को शक्ल पक्ष की पूर्णिमा की तिथि को हो चुका है. 25 जुलाई से श्रावण यानी सावन का महीना आरंभ होगा. सावन का महीना 22 अगस्त दिन रविवार के दिन समाप्त हो रहा है.More Related News