![Sawan 2021: सावन में भगवान शिव के 108 नामों का जाप करने से दूर होती हैं परेशानियां, भगवान शिव की बनी रहती है कृपा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/23/60c319127ab051ce8b1e359dc7f4ac61_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Sawan 2021: सावन में भगवान शिव के 108 नामों का जाप करने से दूर होती हैं परेशानियां, भगवान शिव की बनी रहती है कृपा
ABP News
Sawan 2021: 25 जुलाई 2021 रविवार से सावन का महीना आरंभ हो रहा है. सावन मास में भगवान शिव की पूजा का विशेष पुण्य प्राप्त होता है.
Sawan 2021: पंचांग के अनुसार 24 जुलाई 2021, शनिवार को आषाढ़ मास का समापन होने जा रहा है. अगले दिन 25 जुलाई से श्रावण मास यानि सावन का महीना आरंभ हो रहा है. सावन का महीना शिव भक्तों का सबसे प्रिय महीना है. सावन के पूरे महीने भगवान शिव की पूजा की जाती है. मान्यता है कि सावन में पूजा करने से भगवान शिव अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. 25 जुलाई का पंचांग (25 July 2021, Panchang)25 जुलाई को श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. इस दिन आयुष्मान योग बना हुआ है. यानि शुभ योग में श्रावण मास का आरंभ हो रहा है. चंद्रमा इस दिन मकर राशि में विराजमान रहेगा. जहां पर शनि वक्री होकर गोचर कर रहे हैं.More Related News