
Sawan 2021: सावन में भगवान शिव के नीलकंठ रूप की करें उपासना, दूर होंगे कुंडली के सभी ग्रह दोष
ABP News
Neelkanth Mahadev: भगवान शिव के अनादि और अनंत स्वरूप हैं. इसी में उनका नीलकंठ स्वरूप भी है. सावन माह में उनके नीलकंठ स्वरूप की पूजा से भक्तों की कुंडली के सभी दोष समाप्त हो जाते हैं.
Sawan 2021 Neelkanth Mahadev: हिंदू धर्म ग्रंथों में भगवान शिव के अनेक स्वरूपों का वर्णन मिलता है. उन्हें अनादि और अनंत स्वरूप वाला कहा गया है. भगवान शिव कल्याणमय, देवाधिदेव महादेव, भोलेनाथ हैं. उन्होंने विश्व कल्याण के लिए अनेकों रूप धारण किये हैं. उन्हीं रूपों में से एक रूप नीलकंठ महादेव का है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन माह में भगवान शिव के नीलकंठ स्वरूप का विधि पूर्वक पूजा उपासना करने से कुंडली के सभी ग्रह दोष समाप्त हो जाते हैं. जीवन खुशहालियों से भर जाता है. घर-परिवार में सुख शांति बनी रहती है. धनागमन का स्रोत खुल जाता है. आइए जानते हैं भगवान शिव के नीलकण्ठ रूप की कथा और उसका महत्व. जानें भगवान शिव के नीलकंठ महादेव बनने की कथाMore Related News