
Sawan 2021: सावन मास में भूलकर भी न करें ये काम, कुपित हो सकते हैं शिव, धन-दौलत & सुख-समृद्धि में होगी कमी
ABP News
Sawan Mass 2021: सावन का महीना भगवान महादेव को समर्पित होता है. इस माह में भगवान भोलेनाथ बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं. इस मास में उनकी उपासना से भक्त के सभी मनोरथ पूरे होते हैं.
हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, सावन का महीना भगवान महादेव को समर्पित होता है. मान्यता है कि इस मास में भगवान शिव बहुत जल्दी ही प्रसन्न होते हैं. इसी महीने में माता पार्वती ने उन्हें पाने के लिए तपस्या कर उन्हें प्रसन्न किया था और उसके बाद ही उन्होंने माता पार्वती से विवाह किया था. चूंकि सावन के महीने भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं इस लिए कोई भी ऐसी चीज सावन में नहीं करनी चाहिए जो भोलेनाथ को प्रिय न लगे. ऐसे में नीचे दिए गये कुछ कार्यों को न करने की सलाह दी जाती है, वर्ना शिव कुपित भी हो सकते हैं. आइये जानें इन कार्यों को. निर्बलों को न सताएंMore Related News