
Sawan 2021: सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को है, पूजा करने से भगवान शिव होते हैं प्रसन्न
ABP News
Sawan Starts From 2021: देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) से चातुर्मास (Chaturmas 2021) का आरंभ हो चुका है.
Sawan 2021 Start Date in India : सावन यानि श्रावण का महीना आरंभ होने जा रहा है. सावन के महीने का शिवभक्तों को इंतजार रहता है. पंचांग के अनुसार 25 जुलाई 2021, रविवार से श्रावण यानि सावन मास आरंभ हो रहा है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार वर्तमान में आषाढ़ का महीना चल रहा है, जिससे चौथा महीना भी कहा जाता है. आषाढ़ का महीना पंचांग के अनुसार 24 जुलाई शनिवार को समाप्त होने जा रहा है. पूर्णिमा की तिथि को आषाढ़ मास का समापन होगा. इस दिन गुरू पूर्णिमा का पर्व भी है. हिंदू धर्म में आषाढ़ पूर्णिमा का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन गुरुजनों की पूजा की जाती है.More Related News