
Sawan 2021 : भगवान शिव के गले में क्यों लिपटा रहता है सांप, जानिए इसके पीछे की कहानी
NDTV India
Sawan Start in 2021 : भगवान शिव के गले में लिपटे नजर आने वाले सांप का नाम वासुकी है. जो भगवान शिव के अति प्रिय भक्त हैं. कहते हैं नागवंशी लोग शिव के क्षेत्र हिमालय में ही रहते थे, इन सभी से शिव जी को बड़ा लगाव था.
Sawan : भगवान शिव, जो त्रिनेत्र वाले हैं, जिनके सिर पर गंगा और चंद्रमा विराजमान हैं. जिनकी लंबी-लंबी जटाएं हैं, शरीर पर बाघ की छाल लपेटे है. गले में रुद्राक्ष की माला और सांप धारण किए हुए हैं. जो डमरू की धुन पर नृत्य करते हैं और त्रिशूल उनका शस्त्र है. नंदी उनका प्रिय भक्त और वाहन हैं. खीर और भांग प्रिय भोग है. कहते हैं भगवान से संबंधित इन सब बातों का अपना एक मतलब है और किसी न किसी बात का प्रतीक हैं. जैसे- चंद्रमा शीतलता और गंगा ज्ञान का प्रतीक है. बैल (नंदी) धर्म का और डमरू को ब्रह्माण्ड का प्रतीक माना गया है. लेकिन क्या आपको पता हैं भगवान के शिव गले में लिपटा सांप किस बात का प्रतीक हैं और इसके पीछे की क्या कहानी हैं. आइये जानते हैं.More Related News