Sawan 2021 : जानिए सावन में अल्पायु योग का निदान, स्वास्थ्य का वरदान है गुरुवार व्रत
ABP News
सावन में सोमवार शिवजी मंगलवार मां गौरी के पूजन के लिए विशेष फलदायी माने गए हैं, लेकिन इस माह में गुरुवार व्रत पूजन की भी खास महिमा है.
Sawan 2021 : सावन महीने में गुरुवार व्रत का लाभ अत्यंत शुभदायक है. मगर इसे करने से पहले जानना जरूरी है कि यह किसके लिए हैं और इसकी क्या विधि है. दरअसल गुरुवार बृहस्पति ग्रह का वार है, यह दिन ब्रह्मा और बृहस्पति का दिन है. ऐसे में अगर किसी की कुंडली में 6वें, 7वें, 8वें और 10वें भाव में गुरु है, आपकी राशि धनु, मीन है तो आप श्रावण गुरुवार व्रत रख सकते हैं.कुंडली में अल्पायु योग हैं या जीवन रेखा कमजोर है तो गुरुवार व्रत लगातार रखकर गुरु का उपाय करना चाहिए, गुरु ही लंबी आयु भी देंगे. गुरु अगर शत्रु ग्रह के साथ हैं तो भी यह व्रत लाभ देगा. कुंडली में बृहस्पति कमजोर हैं और शुक्र, बुध या राहु के साथ है तो गुरुवार व्रत जरूरी है, क्योंकि बृहस्पति से ही भाग्य जगता है. विवाह में कठिनाई है या वैवाहिक जीवन सुखमयी नहीं है तो भी श्रावण गुरुवार व्रत लाभकारी होगा. जिंदगी में हर मोड़ पर असफलता मिल रही है या कोई सुख नहीं है तो गुरुवार व्रत पूरा परिणाम देगा. किसी भी तरह की मनोकामना के लिए श्रावण मास से 11 गुरुवार का व्रत बहुत फायदेमंद होगा. गुरुवार का उपाय सफेद चंदन, हल्दी का तिलक लगाकर घर में धूप दीप देना चाहिए. इससे गृह कलह, तनाव और अनिद्रा दूर होती है. आपके गुरु अशुभ या कमजोर हैं तो पीपल पर जल चढ़ाएं, पीली वस्तु का सेवन और सुबह शाम कपूर जलाना चाहिए.More Related News