![Sawan 2021: घर के शिवलिंग की सावन में पूजा करने का जरूर जानें यह नियम, तभी मिलेगा महादेव की पूजा का पूरा फल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/25/9e75ad4e018157fa1777e30f99ff6fc1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Sawan 2021: घर के शिवलिंग की सावन में पूजा करने का जरूर जानें यह नियम, तभी मिलेगा महादेव की पूजा का पूरा फल
ABP News
Shivling Puja in Sawan 2021: शिवलिंग को महादेव का निराकार स्वरूप माना जाता है. घर में शिवलिंग पूजा के नियम होते हैं. इन नियमों के अनुसार शिवलिंग की पूजा करने से ही पूरा लाभ मिलता है.
Rule of Shivling Puja in House: महादेव के निराकार रूप शिवलिंग का पूजन सावन मास में बेहद महत्वपूर्ण होता है. कहा जाता है कि शिवलिंग अपार ऊर्जा के भंडार होते हैं. कुछ लोग शिवलिंग की पूजा घर में ही करते हैं. परंतु घर में शिवलिंग की पूजा के कुछ नियम होते हैं. जिन्हें जानलेना बहुत जरूरी होता है. इन नियमों का पालन करते हुए शिवलिंग की पूजा से ही पूरा फल मिलता है. आइये जानें ये नियम:- घर में शिवलिंग पूजा के नियमMore Related News