
Sawan 2021: कोरोना संक्रमण का असर, दक्षेश्वर महादेव मंदिर में इस बार कम हुई भक्तों की भीड़
ABP News
हरिद्वार के कनखल में स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में इस बार भक्तों की कम भीड़ देखने को मिल रही है. कोविड गाइडलाइंस के चलते लोग यहां कम ही आ रहे हैं.
Sawan 2021: कोरोना का असर सावन के दौरान भी देखने को मिल रहा है. सावन के पहले सोमवार को जहां मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती थी. वहीं अब कोरोना संक्रमण के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखी जा रही है. शिव की ससुराल कनखल के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगती थी. मगर इस साल मंदिर प्रबंधक और पुलिस प्रशासन ने कोरोना को देखते हुए कड़े प्रबंध किए हैं, जिस वजह से इसका असर भीड़ पर देखा जा रहा है. मंदिर में भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही केवल जलाभिषेक करने की अनुमति दी जा रही है. मंदिर में बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश नही करने दिया जा रहा है. सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार मंदिर के कपाट भी सुबह 7 बजे खोले जाएंगे और शाम को सात बजे बंद कर दिए जाएंगे.More Related News